चुनावी मौसम में महिलाओं को भा रही 'मोदी साड़ी', पुलवामा हमला व एयर स्ट्राइक प्रिंट पहली पसंद

चुनावी मौसम में महिलाओं को भा रही 'मोदी साड़ी', पुलवामा हमला व एयर स्ट्राइक प्रिंट पहली पसंद

jabalpurmodi-saree-is-in-trend-in-lok-sabha-elections-2019-seasonbr br जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के लिए मतदान के चंद दिन शेष हैं। देशभर में चुनावी माहौल है। एक तरफ भाजपा नेता पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को भुनाने से नहीं चूक रहे, वहीं कांग्रेस का कोई ना नेता एयर स्ट्राइक के सबूत की मांग कर डालता है। इधर, पुलवामा हमला, एयर स्ट्राइक व मोदी विजन का जादू महिलाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। br br दरअसल, इन दिनों जबलपुर के मुख्य कपड़ा मार्केट बड़ा फुहारा में 'मोदी साड़ी' महिलाओं की विशेष पसंद बनी हुई है। खास बात यह है कि 'मोदी साड़ी' (Modi Saree) पर न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बल्कि पुलवामा हमला और पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक का भी प्रिंट है, जो सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 408

Uploaded: 2019-04-01

Duration: 01:49

Your Page Title