बहू ने सास की हत्या की, रोकर कहने लगी- मां चल बसी

बहू ने सास की हत्या की, रोकर कहने लगी- मां चल बसी

A mother in law killed by daughter in lawbr br आगरा। यूपी में आगरा के थाना सदर के नैनाना जाट गांव में एक कलयुगी बहू ने अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर अपनी सास की गला दबा कर हत्या कर दी। सास की मौत के बाद घंटों पंचायत चलने के बाद आखिरकार मृतका के बेटे ने अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कलयुगी बहु को गिरफ्तार कर लिया है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 36

Uploaded: 2019-04-05

Duration: 02:21

Your Page Title