लखनऊ के ये किस्से आपने पहले कभी न सुने होंगे

लखनऊ के ये किस्से आपने पहले कभी न सुने होंगे

ये किस्से हैं लखनऊ के. लखनऊ के नवाबों के किस्से नहीं, वहां के अवाम के किस्से. वहां की तहजीब के किस्से और उस लखनवी विरासत के किस्से, जिसे पीढ़ी-दर-पीढ़ी संजोया गया है. इन किस्सों को शब्दों में ढालकर किताब की शक्ल देने वाले हैं हिमांशु बाजपेयी. न सिर्फ लेखक हैं बल्कि दास्तानगो भी. वो न सिर्फ किस्से लिखते हैं, बल्कि बड़े पुरजोर अंदाज में सुनाते भी हैं. पांच भागों में बनी इस श्रृंखला की आज पेश है पहली कड़ी. नाम है- “किस्सा लखनऊ का.” सुना रहे हैं खुद लेखक हिमांशु बाजपेयी. उनकी किताब इसी साल राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित हुई है.


User: News18 Hindi

Views: 590

Uploaded: 2019-04-08

Duration: 04:37

Your Page Title