VIDEO: डिस्को और नागिन धुन के बीच अचानक गूंजता है नारा 'पहले मतदान फिर शादी'

VIDEO: डिस्को और नागिन धुन के बीच अचानक गूंजता है नारा 'पहले मतदान फिर शादी'

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार अपने पूरे शबाब पर है. पहले चरण का मतदान ग्यारह अप्रैल को है. बढ़ती गर्मी के साथ ही चुनाव आयोग की सबसे बड़ी चुनौती मतदान प्रतिशत बढ़ाने की है. इसी को लेकर अब आम आदमी भी चुनाव आयोग की पहल में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने की कोशिश में हैं. अब मुरादाबाद शहर में शादी ब्याह में बैंड बजाने वाले आर्टिस्ट भी मतदान जागरूकता को लेकर लोगों से अपील करते नज़र आ रहे हैं. मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में विजय भारत बैंड की पूरी टीम बैंड बाजे के साथ लोगों से मतदान करने की अपील कर रही है.


User: News18 Hindi

Views: 73

Uploaded: 2019-04-08

Duration: 00:51