मथुरा: तमिलनाडु एक्सप्रेस में बम की सूचना, रात दो बजे दो घंटे तक चली चेकिंग

मथुरा: तमिलनाडु एक्सप्रेस में बम की सूचना, रात दो बजे दो घंटे तक चली चेकिंग

Bomb Information In Tamilnadu Express trainbr br br मथुरा: तमिलनाडु एक्सप्रेस में बम की सूचना, रात दो बजे दो घंटे तक चली चेकिंग br मथुरा। तमिलनाडु एक्सप्रेस में बम की सूचना पर ट्रेन को कोसीकलां में रुकवाकर रात 2 बजे तक दो घंटे तक चेक किया गया। हालांकि, चेकिंग में बम नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। कोसीकलां में ट्रेन रोकने के बाद एहतियातन यात्रियों को कोई सूचना नहीं दी गई। दिल्ली से तमिलनाडु एक्सप्रेस के रवाना होने के कुछ देर बाद किसी व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को फोन करके सूचना दी कि ट्रेन के बी-4 कोच में बम रखा है, जोकि किसी भी समय फट सकता है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल ही रेलवे के कंट्रोल को सूचना देकर ट्रेन को रुकवाकर बी-4 कोच को चेक करने के लिए कहा। सूचना के मिलने तक ट्रेन दिल्ली से काफी दूर निकल चुकी थी। इसके बाद सबसे पहले आगरा और वहां से मथुरा को फोन करने ट्रेन को चेक करने के लिए कहा गया। पहले इस ट्रेन को मथुरा में रुकवाकर चेक किया जाना था, इसके लिए पुलिस, बम स्क्वाड, स्निफर डॉग को भी स्टेशन पर बुलवा लिया गया था।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 117

Uploaded: 2019-04-12

Duration: 00:24

Your Page Title