मसीही समुदाय में आस्था का ज्वार चरम पर, चर्च में पाम संडे का आयोजन- PALM SUNDAY CELEBRATED IN JODHPUR CHURCH

मसीही समुदाय में आस्था का ज्वार चरम पर, चर्च में पाम संडे का आयोजन- PALM SUNDAY CELEBRATED IN JODHPUR CHURCH

जोधपुर में मसीही समुदाय द्वारा आज पाम संडे मनाया जा रहा है. चर्च को खजूर की डालियों से सजाया गया है. वहीं मसीही समाज के लोग हाथों में खजूर की डालिया लेकर गीत गाते हुए चर्च में प्रवेश कर रहे हैं. जोधपुर के नेहरू उद्यान के पास मौजूद समरवेल मेमोरियल चर्च में मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में पाम संडे मनाने के लिए एकत्रित हुए. मसीही समाज के युवा अश्विनी दास ने बताया की कल से शनिवार तक दुख भोग सप्ताह मनाया जाएगा. 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे एवं 21 अप्रैल को ईस्टर पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान चर्च में विभिन्न कार्यक्रमों में मध्य प्रदेश के दमोह से आए हैरिश वॉल्टर व मध्य प्रदेश जबलपुर से आए जुड़ासुधीर मुख्य वक्ता के रूप में संदेश देंगे.


User: News18 Hindi

Views: 1

Uploaded: 2019-04-14

Duration: 01:06