लूट न सके तो गोली मार दी, देखें बेखौफ बदमाशों का CCTV VIDEO

लूट न सके तो गोली मार दी, देखें बेखौफ बदमाशों का CCTV VIDEO

ये सीसीटीवी फुटेज मुजफ्फरपुर के बीबीगंज मौहल्ले का है जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट में विफल होने पर एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक जय शंकर का इलाज नीजी अस्पताल में चल रहा है. दरअसल ट्राईडेंट कैश कलेक्शन कंपनी का कर्मी जय शंकर दो लाख रुपए लेकर बाइक से ब्रम्हपुर बैंक जा रहा था, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे ओवर टेक किया जिससे जय शंकर की बाइक जमीन पर गिर गई. हालात भांप कर जयशंकर भागने लगा और दो लूटेरे उसे खदेड़ने लगे. इसी बीच अपराधी ने जयशंकर पर गोली चला दी जो उसके पैर में लगी. थोड़ी देर में जब लोग घरों से बाहर निकले तो तीनों अपराधी फरार हो गए. डीएसपी मुकुल रंजन नें कहा है कि जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाया जाएगा.


User: News18 Hindi

Views: 1.4K

Uploaded: 2019-04-16

Duration: 01:06