प्रचार कर रहीं रेशमा पटेल पर गुजरात में हमला, कुछ लोग दबाने लगे गला, हॉस्पिटल में हुईं भर्ती

प्रचार कर रहीं रेशमा पटेल पर गुजरात में हमला, कुछ लोग दबाने लगे गला, हॉस्पिटल में हुईं भर्ती

Gujarat: Attack on reshma patel and she blamed on BJPbr br br राजकोट। लोकसभा चुनाव 2019 और उपचुनाव की वोटिंग के लिए गुजरात में कुछ ही दिन शेष हैं। इसी बीच पोरबंदर क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी प्रचार कर रहीं पाटीदार लीडर रेशमा पटेल पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। वह वंथली में प्रचार के लिए निकलीं थीं, तभी कई लोग आकर बदतमीजी करने लगे। उन्होंने रेशमा का गला दबाकर मारने की कोशिश की। जिसके बाद रेशमा पटेल के समर्थक उन्हें उन लोगों से छुड़ाकर अस्पताल ले गए। रेशमा पटेल के समर्थकों की ओर से जारी स्टेटमेंट के अनुसार, इस हमले में सत्ताधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं का हाथ है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 19.2K

Uploaded: 2019-04-19

Duration: 01:31

Your Page Title