हनुमान जयंती पर नाथद्वारा में निकली शोभायात्रा को देख रह गए सभी दंग

हनुमान जयंती पर नाथद्वारा में निकली शोभायात्रा को देख रह गए सभी दंग

राजसमंद स्थित धर्मनगरी नाथद्वारा में शुक्रवार को हनुमान जयंती पर एक शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा बांदरिया मंगरा से रवाना होकर नगर भ्रमण करते हुए श्रीनाथजी मंदिर की परिक्रमा करते हुए सियाड हनुमान मंदिर होते हुए वापस बांदरिया मंगरा पहुंचकर संपन्न हुई. इसमें मेवाड़ के देवी-देवताओं और विभिन्न महापुरुषों की झांकियां सजाई गईं. महिलाओं और पुरुषों के दलों ने भजनों की धुनों पर नाचते गाते बजरंगबली के जयकारे लगाए. इस शोभायात्रा का आयोजन बांदरिया मंगरा हनुमान सेवा समिति की ओर से किया गया था.


User: News18 Hindi

Views: 112

Uploaded: 2019-04-19

Duration: 00:59

Your Page Title