मोदी को दोबारा पीएम बनाने का उत्साह लोगों में दिख रहा- दीया कुमारी- Appearing in people Excitement to make Modi again- Diya Kumari

मोदी को दोबारा पीएम बनाने का उत्साह लोगों में दिख रहा- दीया कुमारी- Appearing in people Excitement to make Modi again- Diya Kumari

राजसमंद लोकसभा की बीजेपी प्रत्याशी और जयपुर राजघराने के बेटी दीया कुमारी आज राजसमंद जिला मुख्यालय के दौरे पर है. इस मौके पर सुबह पुष्कर से रवाना होकर दीया कुमारी राजसमंद के गायत्री शक्तिपीठ पहुंची, जहां उन्होने मातृशक्ति कार्यक्रम मे भाग लिया. इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक किरण माहेश्वरी और बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. महिलाओं से बातचीत करने के बाद वे सीधे मेवाड़ क्लब पंहुची और मार्बल व्यवसायीयों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होने देव हैरिटेज होटल मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्मेलन मे भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने छात्र सम्पर्क किया. यहां से रवाना होकर वे सीधे नाथद्वारा पहुंची, जहां उनका रोड शो का कार्यक्रम है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये जोरदार उत्साह है.


User: News18 Hindi

Views: 363

Uploaded: 2019-04-22

Duration: 01:27

Your Page Title