गेहूं खरीद से इनकार पर व्यापारियों ने किया एफसीआई के खिलाफ प्रदर्शन

गेहूं खरीद से इनकार पर व्यापारियों ने किया एफसीआई के खिलाफ प्रदर्शन

हनुमानगढ़ टाउन और जंक्शन की मंडियों में पड़े गेहूं के कुछ दिन पूर्व हुई बारिश में खराब होने के बाद भारतीय खाद्य निगम( एफसीआई) उन्हें खरीदने से मना कर दिया. उसके विरोध में सोमवार को व्यापारियों ने जंक्शन स्थित कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को ज्ञापन सौंपकर गेहूं खरीद की मांग रखी. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी बारिश से खराब हुए गेहूं का रंग बदलने के कारण खरीद से इनकार कर रहे हैं जबकि बारिश एक प्राकृतिक आपदा है और खरीद नहीं होने से किसानों और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. व्यापारियों ने समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.


User: News18 Hindi

Views: 48

Uploaded: 2019-04-22

Duration: 01:04

Your Page Title