झुंझुनूं में हुआ हनी ट्रैप का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार

झुंझुनूं में हुआ हनी ट्रैप का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार

झुंझुनूं में एक युवक को पोक्सो एक्ट के मामले में फंसाकर और मुकदमा वापस लेने के बदले बड़ी रकम की मांग करने वाली एक महिला और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवलगढ़ थाने के हमीरवास गांव के निवासी अनिल के खिलाफ महिला संतरा देवी एवं उसके मामा के लड़के ने मिलकर एक मामला दर्ज करवाया था जो पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया था. मुकदमे वापस लेने के एवज में संतरा और ममेरा भाई शीशपाल ने पीड़ित अनिल से बड़ी रकम की मांग की. जिसके बाद अनिल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस की टीम ने तहसील परिसर के निकट महिला संतरा और ममेरे भाई शीशपाल को पीड़ित अनिल से राशि लेते गिरफ्तार किया. मौके से 70 हजार रुपए नकद एवं तीन-तीन लाख रुपए के दो चेक बरामद हुए. संतरा और शीशपाल को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. एसआई मानसिंह ने बताया कि कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अगली सुनवाई सात मई को होगी.


User: News18 Hindi

Views: 731

Uploaded: 2019-04-23

Duration: 01:51

Your Page Title