तेलंगाना में विवादों में घिरा बोर्ड रिजल्ट, सात दिन में 20 बच्चों ने की आत्महत्या

तेलंगाना में विवादों में घिरा बोर्ड रिजल्ट, सात दिन में 20 बच्चों ने की आत्महत्या

एक सप्‍ताह पहले तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद अब तक 20 छात्रों ने आत्‍महत्‍या कर ली है. इसे लेकर छात्रों के माता-पिता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) इंटरमीडिट के नतीजों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने इस साल परीक्षा में फेल हुए 3 लाख से ज्‍यादा छात्रों की कॉपियों को दोबारा जांचने का आदेश दे दिया है. परीक्षा के नतीजे 18 अप्रैल को घोषित किए गए थे. इस साल परीक्षा में करीब 9.74 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया था. इसमें से 3.28 लाख फेल हो गए थे. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री केसीआर ने इस मामले में एमर्जेंसी मीटिंग बुलाई, जिसमें शिक्षा मं‍त्री के साथ अन्‍य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे.


User: News18 Hindi

Views: 394

Uploaded: 2019-04-25

Duration: 01:25

Your Page Title