किस नेता की सभा है, जवाब नहीं दे पाईं कांग्रेस रैली में आई महिलाएं

किस नेता की सभा है, जवाब नहीं दे पाईं कांग्रेस रैली में आई महिलाएं

Women failed to answer a question in congress sabhabr br हरदोई। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र शर्मा के समर्थन में स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा हरदोई में हुई। इस सभा में भीड़ जुटी लेकिन आने वाली कुछ महिलाओं से जब यह पूछा गया कि किस नेता की जनसभा है तो वो जवाब नहीं दे पाईं। उन्होंने जवाब में राहुल गांधी कहा जबकि वो सभा में आए ही नहीं थे। महिलाओं को मालूम ही नहीं था कि कौन नेता उनको संबोधित करने आया हुआ है। br br किस नेता की जनसभा है?br सवाल के जवाब में एक महिला ने पहले कहा कि राजीव गांधी, फिर वह कहने लगी कि राहुल गांधी की सभा है। कुछ और महिलाओं ने जवाब में कहा कि वो राहुल गांधी को सुनने आई हैं। इन महिलाओं को पता ही नहीं था कि यह ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 235

Uploaded: 2019-04-25

Duration: 02:03