दूल्हा-दुल्हन ने सवा लाख लोगों को एक साथ भेजा ये खास मैसेज, बन गया विश्व रिकॉर्ड

दूल्हा-दुल्हन ने सवा लाख लोगों को एक साथ भेजा ये खास मैसेज, बन गया विश्व रिकॉर्ड

ratlam-groom-bride-created-world-record-for-voting-awareness-messagebr br रतलाम। जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में से एक शादी को यादगार बनाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में दूल्हा-दुल्हन ने किया। नवदम्पती का यह प्रयास विश्व रिकॉर्ड बन जाने का दावा भी किया जा रहा है। br br रतलाम के बाजनखेड़ा में शादी में अनूठी पहल दरअसल, Ratlam जिले के बाजनखेड़ा निवासी कृष्णा पाटीदार की शादी गांव कनवास के राधेश्याम की बेटी माया से हुई। देशभर में इस समय लोकसभा चुनाव 2019 का माहौल होने के कारण कृष्णा व माया ने भी अपनी शादी में मतदाताओं को जागरूक करने का फैसला किया। बुधवार को दूल्हा कृष्णा व दुल्हन माया ने शादी के रिसेप्शन से ही रतलाम लोकसभा सीट के 1 लाख 25 हजार मतदाताओं को एक साथ मैसेज भेजा।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 17.5K

Uploaded: 2019-04-25

Duration: 01:32

Your Page Title