चौथे चरण की 7 में से 3 सीटों पर भाजपा, 2 पर टीएमसी भारी

चौथे चरण की 7 में से 3 सीटों पर भाजपा, 2 पर टीएमसी भारी

p‘जब तकदीर बदलना चाहता हूं, हाथों की लकीरें बदल देता हूं’। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो प्रचार के दौरान एक बाबा को हथेली दिखाते हुए जब ये डायलॉग मारते हैं तो उनके समर्थक भी वाह-वाह कह उठते हैं, लेकिन आसनसोल में उनके लिए यह सब इतना आसान नहीं है। पिछली हार का बदला लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री सांसद मुनमुन सेन को बांकुरा से यहां भेजा है। बॉलीवुड से जुड़ी दो शख्सियतों के कारण आसनसोल हॉट सीट हो गई है।p


User: DainikBhaskar

Views: 6.4K

Uploaded: 2019-04-25

Duration: 01:25

Your Page Title