दौसा में वोट बारात निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक -Voters awaiting through Voter rally in dausa

दौसा में वोट बारात निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक -Voters awaiting through Voter rally in dausa

लोकसभा चुनाव में एक तरफ राजस्थान के 13 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. वहीं शेष 12 सीटों पर प्रशासन मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक कर रहा था. आज दौसा में भी सतरंगी सप्ताह के तहत वोट बारात का आयोजन किया गया. इस वोट बारात के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया. दौसा शहर की रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से यह वोट बारात गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई और शहर के प्रमुख प्रमुख मार्गों से होती हुई राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी चौक में पहुंची. इस दौरान वोट बारात में वोट के गीतों से आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया गया. जैसे ही यह वोट बारात गांधी चौक स्कूल में पहुंची तो वहां मंगल तिलक लगाकर वोट बारात का स्वागत किया गया. इसके बाद गांधी चौक स्कूल में मतदान की शपथ भी दिलाई गई.


User: News18 Hindi

Views: 142

Uploaded: 2019-04-29

Duration: 01:04