नागौर में कहर बरपा रही गर्मी, तापमान पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस

नागौर में कहर बरपा रही गर्मी, तापमान पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस

राजस्थान के नागौर जिले में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. तापमान 42 डिग्री पहुंच गया है. ऐसे में इस झुलसती गर्मी में जिनकों ज्यादा जरूरी काम है सिर्फ वे ही बाहर निकल रहे हैं. इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी का असर हर जगह देखने को मिल रहा है. इस बीच जो लोग घर से बाहर निकल भी रहे हैं, तो वे गर्मी से बचाव के संसाधनों को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. भीषण गर्मी के चलते नागौर से निकलने वाले हाईवे-89 के बाईपास रोड के बासनी चौराहा बड़े वाहनों केे अलावा इक्के दुक्के छोटेे वाहन गुजरते देखे गए. आम दिनों में इस हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता हैैै, लेकिन अब गर्मी का असर देखनेे को मिल रहा है.


User: News18 Hindi

Views: 710

Uploaded: 2019-04-30

Duration: 00:37

Your Page Title