टोल नाके पर ड्राइवर के साथ टोलकर्मियों ने की मारपीट, VIDEO वायरल-Toll workers beaten driver on toll plaza in sirohi

टोल नाके पर ड्राइवर के साथ टोलकर्मियों ने की मारपीट, VIDEO वायरल-Toll workers beaten driver on toll plaza in sirohi

सिरोही जिले के पालड़ी एम थाने के उथमन टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की दादागिरी एक बार फिर सामने आई है. यहां आए दिन ड्राइवरों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है और यह पूरा खेल खुलेआम होता है, लेकिन यहां इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. टोल पर मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार ड्राइवरों के साथ मारपीट की जा चुकी है. टोलकर्मियों द्वारा ड्राइवर के साथ मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमे देखा गया है कि टोलकर्मी एक जुट होकर ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे हैं. साथ ही उसको बचाने वाले दूसरे व्यक्ति को भी मार रहे हैं. बता दें कि यह टोल इतना व्यस्त रहता है जहां लाइन में लोगों को घंटो का इंतजार करना पड़ता है. घटना को लेकर कोई सुध लेने वाला नही है, वहीं पुलिस भी इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.


User: News18 Hindi

Views: 217

Uploaded: 2019-05-02

Duration: 00:52

Your Page Title