एक साल बाद CCTV के आधार पर पकड़ी गई महिला चोर

एक साल बाद CCTV के आधार पर पकड़ी गई महिला चोर

दरभंगा में लहरिया सराय चट्टी चौक स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर लगभग एक साल बाद महिला चेर पकड़ी गई. दरअसल खरीदारी करने आई एक महिला और उसकी बेटी को दुकानदार ने पहचान लिया और 1 साल पहले उसी महिला द्वारा नाक में पहनने वाले आभूषणों की चोरी की सीसीटीवी फुटेज से मिला कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पिछले साल 15 मई को ये महिला इसी दुकान में आभूषण पसंद करने के बहाने से लगभग 50 हजार के आभूषण बड़ी ही चालाकी से चुराकर फरार हो गई थी.


User: News18 Hindi

Views: 184

Uploaded: 2019-05-04

Duration: 01:30