बासनी गांव में मतदान के लिए बुर्का पहनी महिलाओं की लगी कतार-Burqa wear women voted in nagaur

बासनी गांव में मतदान के लिए बुर्का पहनी महिलाओं की लगी कतार-Burqa wear women voted in nagaur

नागौर लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक जारी है. .नागौर जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव बासनी में बुर्का पहनी हुई महिलाएं बूथ केंद्रों पर पहुंच रही है और अपने मत का प्रयोग कर रही है. बासनी गांव में पुरुषों की तुलना में काफी अधिक संख्या में महिलाएं बूथ केंद्रों पर पहुंच रही हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव की तुलना में बासनी में मतदान के प्रति रुझान कम नजर आ रहा है, लेकिन बुर्का पहनी हुई महिलाओं की बूथ केंद्रों पर मौजूदगी की यह बताती है कि अल्पसंख्यक गांव बासनी में मतदान के प्रति जागरूकता है. फिलहाल नागौर में मतदान शांतिपूर्वक जारी है.


User: News18 Hindi

Views: 1

Uploaded: 2019-05-06

Duration: 00:46

Your Page Title