राहुल गांधी का मोदी पर प्रहार, कहा- 'बॉक्सर PM' ने 'कोच' आडवाणी के मुंह पर मारे मुक्के

राहुल गांधी का मोदी पर प्रहार, कहा- 'बॉक्सर PM' ने 'कोच' आडवाणी के मुंह पर मारे मुक्के

लोकसभा चुनावों को लेकर चल रहे प्रचार प्रसार के दौरान एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया. हरियाणा के भिवानी में जनसभा संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को 56 इंच की छाती वाला एक बॉक्सर बताया जिसे पिछले चुनावों में जनता ने चुन कर रिंग में उतारा था. इस दौरान राहुल गांधी ने लाल कृष्‍ण आडवाणी को बॉक्सर बने मोदी का कोच बताया और उनकी टीम में नितिन गडकरी व अरुण जेटली बताए.


User: News18 Hindi

Views: 488

Uploaded: 2019-05-06

Duration: 01:25

Your Page Title