राजस्थान फिर दुल्हन का अपहरण, सीकर के बाद उदयपुर में रास्ते से उठा ले गए दुल्हन

राजस्थान फिर दुल्हन का अपहरण, सीकर के बाद उदयपुर में रास्ते से उठा ले गए दुल्हन

Udaipur bride kidnapped while she going at in laws housebr br राजस्थान में फिर एक दुल्हन सात फेरे लेने और विदाई हो जाने के बाद ससुराल में कदम नहीं रख सकी है। मंगलवार सुबह दुल्हन का रास्ते से अपहरण कर लिया गया है। सीकर दुल्हन अपहरण केस के महज 20 दिन बाद ही राजस्थान के उदयपुर में दुल्हन को फिल्मी स्टाइल में अगवा किया गया है। वारदात को बाइक पर सवार होकर अज्ञात युवकों ने उदयपुर के सवीना रेलवे फाटक के पास अंजाम दिया है। पूरी वारदात फिल्मी स्टाइल में हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है, अभी तक दुल्हन और अपहरण करने वालों का सुराग नहीं लगा है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 1.8K

Uploaded: 2019-05-07

Duration: 02:07