पिंजरा तोड़कर भागा तेंदुआ, देखते रह गए वनकर्मी

पिंजरा तोड़कर भागा तेंदुआ, देखते रह गए वनकर्मी

मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ वन विभाग की टीम द्वारा 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ पिंजरा तोड़कर फिर भाग निकला और वनकर्मी देखते रह गए. तेंदुए के भाग जाने से गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि जिले के दुर्गापुर गांव में मंगलवार की सुबह एक घर में तेंदुआ घुस गया था. इस दौरान सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 12 घंटे की मेहनत के बाद तेंदुए को पिंजरे में बंद कर दिया था. इस दौरान रात करीब 12 बजे तेंदुआ पिंजरा तोड़कर भाग गया. हालांकि तेंदुए ने अभी तक किसी को घायल नहीं किया है. हालांकि संबंधित मामले में वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फिलहाल, टीम अभी भी तेंदुए की तलाश कर रही है.


User: News18 Hindi

Views: 278

Uploaded: 2019-05-08

Duration: 02:11

Your Page Title