यूपी: किसानों का लेखपाल से लेकर अमीन तक कर रहे शोषण

यूपी: किसानों का लेखपाल से लेकर अमीन तक कर रहे शोषण

Amin caught taking money from farmerbr br मुजफ्फरनगर। यूपी के मुज़फ्फरनगर में किसानों से रिश्वत लेने का खेल जोरों पर चल रहा है। तहसीलों में तैनात लेखपाल से लेकर अमीन तक किसानों के शोषण करने के लिए आतुर हैं। ताजा मामला मुज़फ्फरनगर के चरथावल का है, जहां एक अमीन किसान से आरसी ना काटने के एवज में कई दिनों से रिश्वत की मांग कर रहा था। इससे तंग आकर किसान ने किसान नेताओं को अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने अमीन को रिश्वत देने के लिए किसान को रुपये मार्क कर के दिये और अमीन को रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया। रिश्वत लेते अमीन को भाकियू नेताओं ने मौके से ही पकड़ लिया। भाकियू नेताओं ने रिश्वतखोर अमीन के खिलाफ थाने में तहरीर व वीडियो देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी आरोपी अमीन के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 369

Uploaded: 2019-05-08

Duration: 01:49