बाबा हजरत शाह झाऊ शाह की दरगाह पर पेश की गई कव्वाली- Qawwali presented on the dargah of Baba Hazrat Shah Jau Shah in bharatpur

बाबा हजरत शाह झाऊ शाह की दरगाह पर पेश की गई कव्वाली- Qawwali presented on the dargah of Baba Hazrat Shah Jau Shah in bharatpur

राजस्थान के भरतपुर की रेलवे कॉलोनी स्थित अल्लादीन का नगला में बाबा हजरत शाह झाऊ शाह की दरगाह पर 50 में उर्स के मौके पर महफिल ए कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने शिरकत कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने की सराहना की. करीब 8 घंटे तक चले कव्वाली प्रोग्राम में मेरठ के आसिफ मलिक और दिल्ली की मीना वारसी के बीच कव्वाली का कड़ा मुकाबला हुआ. कव्वालों ने गजल, शायरी और गीतों के माध्यम से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया तो वही अल्लाह और भगवान का कव्वाली के माध्यम से चित्रण कर सभी धर्मों में आस्था प्रकट की. उर्स का समापन कुल की रस्म के साथ किया गया. इस मौके पर गद्दीनशीन बाबा मोईनुद्दीन में अतिथियों का स्वागत किया.


User: News18 Hindi

Views: 45

Uploaded: 2019-05-13

Duration: 01:29

Your Page Title