सीआईएसएफ ने मोटिवेशनल कैंप में 400 विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग

सीआईएसएफ ने मोटिवेशनल कैंप में 400 विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग

टोंक जिले के देवली स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र की ओर से निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत संत सुधासागर विद्यालय आंवा में विद्यार्थियों के लिए लगाए गए पांच दिवसीय मोटिवेशनल कैंप का बुधवार को समापन हो गया. क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र मैदान पर आयोजित इस समापन कार्यक्रम में करीब 400 विद्यार्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए जवानों की ओर से विभिन्न गतिविधियां कराई गई. इसके अलावा रॉक व रोप क्लाइम्बिंग के अलावा छात्र- छात्राओं को देश की पहली लाइव विपन गैलेरी दिखाई गई. इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें प्रत्येक हथियार के बारे में विस्तार से उनके उपयोग के बारे में बताया. इस अवसर पर सीआईएसएफ के डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को भविष्य में सुरक्षा बल को चुनने का भी आह्वान किया.


User: News18 Hindi

Views: 302

Uploaded: 2019-05-16

Duration: 00:45

Your Page Title