रेलवे पटरी के बगल में आराम फरमाते बाघ का VIDEO VIRAL

रेलवे पटरी के बगल में आराम फरमाते बाघ का VIDEO VIRAL

बहराइच के कतर्निया घाट जंगल के हासुलिया पुल के पास एक बाघ रेलवे पटरी के बगल में आराम फरमाता दिखाई दिया. वन कर्मी भजन लाल ने गश्त के दौरान रेलवे पटरी के बगल में बैठे बाघ को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जंगली जानवर अक्सर अपनी प्यास बुझाने के लिए नहरों का सहारा लेते हैं. बाघ को देख लोग रोमांचित हुए लेकिन जैसे ही आहत लगी बाघ जंगल की तरफ चल दिया.


User: News18 Hindi

Views: 313

Uploaded: 2019-05-27

Duration: 01:03