तेजस्वी के समर्थन में उतरे तेज प्रताप, बोले- जिसे नेतृत्व पर है शक, वो छोड़ दे RJD

तेजस्वी के समर्थन में उतरे तेज प्रताप, बोले- जिसे नेतृत्व पर है शक, वो छोड़ दे RJD

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल में मचे घमासान के बीच तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में तेजप्रताप ने कहा है कि जिसे भी तेजस्वी के नेतृत्व पर शक है, वो आरजेडी छोड़कर जा सकता है. दरअसल लोकसभा चुनाव में आरजेडी की बुरी हार होने के बाद पार्टी के भीतर से ही तेजस्वी के इस्तीफे की मांग उठने लगी थी. लेकिन भाई को मुश्किलों में फंसता देख अब तेज प्रताप खुले तौर पर तेजस्वी के समर्थन में उतर आए हैं.


User: News18 Hindi

Views: 25

Uploaded: 2019-05-29

Duration: 03:03

Your Page Title