शादी में फिज़ूल खर्च रोकने का अनोखा तरीका, देखें VIRAL VIDEO

शादी में फिज़ूल खर्च रोकने का अनोखा तरीका, देखें VIRAL VIDEO

सिवनी के बरघाट में एक ऐसी सादगी भरी अनोखी बारात देखने को मिली जिसे देखने लोगों की नजरें ठहर गई. बरघाट के छपारा गांव के सोनवाने परिवार ने विगत दिनों एक अलग ही सादगी भरे अंदाज में अपने बेटे की बारात निकाली. परिवार के लोगों ने बिल्कुल सादगी भरे अंदाज में बिना किसी महंगी साज सज्जा, बिना किसी जबरन के शोर गुल के बैलगाड़ी में अपने बेटे की बारात निकाली. परिवार के लोग इसी तरह बारात 7 किलो मीटर दूर लड़की के गाँव लालपुर तक लेकर गए. परिवार का इस तरह सादगी के साथ बारात निकालने का उद्देश्य सिर्फ पुरानी रीति रिवाज और प्राचीन परंपरा को आज भी जिंदा रखना और फिजूल खर्ची को रोकना है. सोनवाने परिवार द्वारा उठाए गए इस कदम की तारीफ हर कोई कर रहा है. वहीं परिवार के लोगों ने भी लोगों से सादगी अपनाने और शादियों में फिजूल खर्ची रोकने की अपील की है.


User: News18 Hindi

Views: 1.2K

Uploaded: 2019-05-29

Duration: 01:08

Your Page Title