पाकिस्तान की ओर से राजस्थान पर Locust Attack, 270 किलोमीटर सीमा क्षेत्र में अलर्ट

पाकिस्तान की ओर से राजस्थान पर Locust Attack, 270 किलोमीटर सीमा क्षेत्र में अलर्ट

rajasthantiddi-dal-on-jaisalmer-barmer-india-pakistan-border-areabr br बाड़मेर। राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से लगते बाड़मेर इलाके में 26 साल बाद एक बार फिर टिड्डी दल भारतीय सीमा में दाखिल हो सकती है, इस बात का ख़तरा टिड्डी दल विभाग को सता रहा है। जिसके चलते विभाग द्वारा भारत-पाक की 270 किलोमीटर सीमा में लगते गांवों में अलर्ट जारी कर पिछले 48 घंटों में एक-एक गांव में जाकर सर्वे किया जा रहा है। हालांकि, 2010 में पाकिस्तान से सटे बाड़मेर जिले के सुंदरा गांव टिड्डी दल का असर एक बार देखा गया था।br br पिछले तीन-चार दिनों से लगातार जैसलमेर इलाके के बॉर्डर से लगते गांव में टिड्डी दल को देखा गया है और वहां पर टिड्डी को मारने का काम लगातार जारी है। प्रशासन अब सतर्क हो गया है और सीमावर्ती लोगों से अपील की जा रही है कि टीडी दल के दिखाई देने पर विभाग को तुरंत सूचना दें। टिड्डी विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है, साथ ही पूरी तरीके से अलर्ट पर रखा है।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 3K

Uploaded: 2019-05-30

Duration: 01:28

Your Page Title