VIDEO: 200 साल पुराना नायाब कुरान शरीफ गया के खानकाह में सुरक्षित

VIDEO: 200 साल पुराना नायाब कुरान शरीफ गया के खानकाह में सुरक्षित

रमजान के पाक महीने में 200 साल पुराने कुरान शरीफ का दीदार करने दूर-दूर से लोग आते हैं. दुनिया में तीन जगह और देश में दो जगह पर मौजूद यह कुरान शरीफ 1158 पेज की है. पहला संस्करण ब्रिटिश संग्रहालय में दूसरा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में और तीसरी गया के राम सागर स्थित चिस्तिया मोनामिया खानकाह में है. दो तरजुमा (अनुवाद) और दो तफसीर वाली कुरान पहली बार 1882 में छपी थी जिसका अरबी से फारसी में अनुवाद हजरत शाह मोहड्डिस देहलवी ने किया था.


User: News18 Hindi

Views: 85

Uploaded: 2019-06-01

Duration: 01:20