अल्मोड़ा में बादल फटने से कई कई गौशालाएं तबाह, मलबे से सड़क जाम

अल्मोड़ा में बादल फटने से कई कई गौशालाएं तबाह, मलबे से सड़क जाम

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के खीड़ा में बादल फटने की खबर सामने आई है. इससे कई गौशालाओं में पानी भर गया है. वहीं, कई जानवरों के मरने की आशंका जताई गई है. एनडीआरएफ और आपदा की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है. इसके अलावा चमोली जिले के गैरसैंण तहसील के लामबगड़ गंगानगर में बादल फटा है. इससे मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. साथ ही मलबा आने के चलते चौखुटिया मार्ग भी बाधित हुआ है.


User: News18 Hindi

Views: 636

Uploaded: 2019-06-02

Duration: 02:03

Your Page Title