VIDEO: छेड़खानी के आरोप में लड़की ने डंडे से की युवक की पिटाई

VIDEO: छेड़खानी के आरोप में लड़की ने डंडे से की युवक की पिटाई

मुजफ्फरपुर में एक लड़की का सिंघम अवतार देखने को मिला है. नगर थाने में लड़की एक युवक को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए पहुंची और वहां उसपर डंडों से वार करना शुरू कर दिया. इस पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी हक्के-बक्के रह गए. बाद में जब लड़की से पूछताछ की गई तो बताया गया कि जिस लड़के को लेकर वो थाने आई है उस लड़के ने उसके साथ राह चलते छेड़खानी की थी. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का एक गर्ल्स हॉस्टल का कर्मचारी है. आरोपी लड़के की माने तो भीड़ में वो लड़की से सट गया था जिसपर लड़की भड़क गई और उसे पीटते हुए थाने लेकर पहुंची. पुलिस ने इस कदर लड़के की पिटाई को लेकर लड़की की भी खिंचाई की है. इस मामले में लड़की ने थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.


User: News18 Hindi

Views: 321

Uploaded: 2019-06-03

Duration: 01:22

Your Page Title