अस्पताल में बेटा होने पर 1200 और बेटी पर वसूलते थे 700 रुपए, देखें स्वास्थ्य सचिव ने किया क्या

अस्पताल में बेटा होने पर 1200 और बेटी पर वसूलते थे 700 रुपए, देखें स्वास्थ्य सचिव ने किया क्या

दौसा के रामकरण जोशी जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को पैसे देने पड़ते हैं. इसमें भी बेटा और बेटी होने पर पैसे के अलग-अलग रेट बंधे हैं. लड़का होने पर 1200 और लड़की होने पर 700 रुपए वसूले जाते थे. इसका खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव समित शर्मा दौसा जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण पर पहुंचे.


User: News18 Hindi

Views: 689

Uploaded: 2019-06-04

Duration: 03:32

Your Page Title