Video: मौसम और खराब हालातों के बीच AN-32 का सर्च ऑपरेशन

Video: मौसम और खराब हालातों के बीच AN-32 का सर्च ऑपरेशन

watch-how-search-operation-for-an-32-is-in-progress-by-indian-air-force br br नई दिल्‍ली। आठ दिन की तलाश के बाद मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के गायब ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिल गया। तीन जून को यह एयरक्राफ्ट असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका स्थित एडवांस्‍ड लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) के लिए रवाना हो गया था। करीब 12 बजकर 27 मिनट पर विमान ने टेक ऑफ किया था और आखिरी बार दोपहर एक बजे इसका संपर्क एटीसी से हो सका था। अब इस विमान की सर्च से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो को देखकर आपको अरुणाचल की ऊंची पहाड़‍ियों के अलावा घने जंगल और खराब मौसम का पता भी लग जाएगा। आप समझ पाएंगे कि विमान को तलाशना खराब मौसम और ऐसी स्थितियों में वायुसेना के लिए कितना चुनौती भरा रहा होगा।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 876

Uploaded: 2019-06-12

Duration: 01:04

Your Page Title