व्हीलचेयर पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, इसी पर बैठे-बैठे निभाई वरमाला-फेरों की रस्म

व्हीलचेयर पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, इसी पर बैठे-बैठे निभाई वरमाला-फेरों की रस्म

groom on wheelchair in wedding after accident in Rajgarh Madhya Pradeshbr br मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें दूल्हे ने अपनी शादी की सारी रस्में व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही निभाई। यहां तक की वरमाला और फेरे भी व्हीलचेयर पर बैठकर ही लिए गए।br br br दरअसल, राजगढ़ जिले के जूना ब्यावरा में रहने वाले दिलीप सक्सेना (38) शादी से 7 दिन पहले हादसे का शिकार हो गया। 5 जून को खिलचीपुर से शादी के कार्ड बाटंकर लौट रहा दिलीप बाइक का टॉयर फटने से घायल हो गया था। इसके हाथ-पांव फ्रैक्चर हो गए।br br 12 जून को शादी से पहले दिलीप भोपाल के एक निजी अस्पताल में का ऑपरेशन हुआ। उसकी हालत को देखते हुए परिजनों ने शादी की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इस पर विदिशा की दुल्हन दीप्ति दिलीप से मिलने अस्पताल पहुंची।br br उन्होंने आपस में कुछ समय चर्चा की और खुद ने शादी 12 जून को ही करने का निर्णय किया। दीप्ति के इस हौसले की पूरे समाज और परिवार, रिश्तेदारों में तारीफ हो रही है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 1

Uploaded: 2019-06-13

Duration: 02:45

Your Page Title