वाटर टैंक फटा, सड़क पर बिखर गईं सैकड़ों मछलियां

वाटर टैंक फटा, सड़क पर बिखर गईं सैकड़ों मछलियां

pछतरपुर।  भरी गर्मी में आज दोपहर यहां एक अजब नजारा देखने मिला। सैकड़ों जिंदा मछलियां सड़क पर पड़ी थीं। जैसे ही लोगों की नजर उन पर पड़ी और लोग मछलियां लूटने टूट पड़े और जिसके हत्थे जितनी मछलियां लगीं लूट ले गए। कई लोग तो बोरियों भरकर मछलियां ले गए। देखते ही देखते कुछ देर पहले जो सड़क मछलियों से पटी पड़ी थी वो साफ हो गई।p br br pbr br दरअसल, छतरपुर जिले कुछ फिशिंग फॉर्म हाउस हैं। यहां पानी के टैंकों में बड़े पैमाने पर कृतिम रूप से मछलियों का उत्पादन किया जाता है। यहां से मछलियां पड़ोसी राज्यों में भेजी जाती है। ऐसे ही एक फॉर्म हाउस से ट्रक टैंकों में कई क्विंटल मछलियां लेकर उत्तर प्रदेश के महोबा के लिए निकला। जैसे ही ट्रक हाईवे-86 से होता हुआ बाजार में आया। मछलियों को जिंदा बाजार तक पहुंचाने के लिए ट्रक के अंदर बनाया गया टैंक फूट गया। टैंक फूटते ही हजारों मछलियां सड़क पर आ गिरी। फिर क्या था देखते ही देखते मछलियां लूटने वालों में होड़ मच गई। और जिसके हाथ में जो सामान था उसमें मछलियां भरकर ले गया। कई लोग तो बोरे में मछलियां भरकर ले गए। p


User: DainikBhaskar

Views: 226

Uploaded: 2019-06-13

Duration: 00:44

Your Page Title