हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 10 किमी तक सुनाई दी आवाज

हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 10 किमी तक सुनाई दी आवाज

हापुड़ जिले की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक पटाखे बनाने की फैक्‍ट्री में अचानक विस्‍फोट हो गया, विस्‍फोट इतना तेज था कि पूरी फैक्‍ट्री जमीदोंज हो गई. जहां थोड़ी देर पहले तक एक फैक्‍ट्री खड़ी थी, वहां अब मलबा पड़ा था. फैक्‍ट्री के अंदर काम कर रहे दो लोगों के चीथड़े उड़ गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स का इलाज चल रहा है. चश्‍मदीदों के मुताबिक फैक्‍ट्री में विस्‍फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे फायर व पुलिस के अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और मलबे से एक मृत व एक घायल युवक को बाहर निकाला. मृत युवक के शव के चीथड़े पड़े थे.


User: News18 Hindi

Views: 90

Uploaded: 2019-06-14

Duration: 02:11

Your Page Title