अब हवा में उड़कर मिनटों में पहुंचेगा आपके घर पर खाना, ये कंपनी ड्रोन से करेगी डिलीवरी

अब हवा में उड़कर मिनटों में पहुंचेगा आपके घर पर खाना, ये कंपनी ड्रोन से करेगी डिलीवरी

ऑनलाइन फूड प्‍लैटफॉर्म Zomato ने ड्रोन के जरिए खाने की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने बुधवार (12 जून) को ऐलान किया कि उसने पहली ड्रोन डिलीवरी टेक्‍नोलॉजी का सफल टेस्‍ट कर लिया है. Zomato ने इसके लिए एक हाइब्रिड ड्रोन का इस्‍तेमाल किया. इस ड्रोन ने करीब 10 मिनट में 5 किलोमीटर की दूरी तय की. 5 किलो वजन लेकर उड़े इस ड्रोन की सबसे तेज रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही.


User: News18 Hindi

Views: 149

Uploaded: 2019-06-14

Duration: 00:38

Your Page Title