पड़ोसी ले भागा किशोरी को, गिरफ्तारी के लिए एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

पड़ोसी ले भागा किशोरी को, गिरफ्तारी के लिए एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

करौली जिले में हिण्डौन सिटी के नई मंडी थाना क्षेत्र के हजरिया की कोठी से अपह्रत एक किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने हिण्डौन उप जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने किशोरी की बरामदगी नहीं होने पर धरना- प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी. परिजनों ने बताया कि 28 मई को उनके पड़ोस में रहने वाला युवक अशोक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया. काफी दिनों तक तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो 4 जून को हिण्डौन के नई मंडी थाने में उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अभी तक पुलिस न तो लड़की का पता लगा पाई और न ही अशोक को गिरफ्तार कर पाई है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. एसपी ने भी शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.


User: News18 Hindi

Views: 311

Uploaded: 2019-06-14

Duration: 01:05

Your Page Title