रिम्स में भर्ती लालू यादव को मिली एक मालदा आम खाने की इजाजत, शुगर लेवल बढ़ा

रिम्स में भर्ती लालू यादव को मिली एक मालदा आम खाने की इजाजत, शुगर लेवल बढ़ा

न्यायिक हिरासत में रांची के रिम्स में इलाज करवा रहे राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इन दिनों मालदा आम का स्वाद चख रहे हैं. रिम्स के डॉक्टर ने लालू यादव को दिन में एक मालदा आम खाने की इजाजत दे दी है. जिसके चलते लालू यादव का शुगर लेवल थोड़ा बढ़ गया है. हालांकि सारी चीजें कंट्रोल में है.


User: News18 Hindi

Views: 21

Uploaded: 2019-06-16

Duration: 03:49