NGT के नियमों को ताक पर रख रोज रोहतांग पहुंच रही हैं 4000 टैक्सियां

NGT के नियमों को ताक पर रख रोज रोहतांग पहुंच रही हैं 4000 टैक्सियां

लाहौल स्पीति के परमिट पर टैक्सी चालक पर्यटकों को विश्व प्रसिद्व रोहतांग में घुमाने ले जा रहे हैं. टैक्सी चालक पर्यटकों को देर रात में रोहतांग ले जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने टैक्सी चालकों के लिए रोहतांग घुमाने की समय सारणी निर्धारित कर दी है. इसके बावजूद चालक आधी रात को पर्यटकों को रोहतांग घूमाने के लिए ले जा रहे हैं. यह सबकुछ एनजीटी के निर्देश व जिला प्रशासन के निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाकर की जा रही है.


User: News18 Hindi

Views: 301

Uploaded: 2019-06-16

Duration: 02:16