RK Studio के बिकने पर Randhir Kapoor क्या सोचते हैं (BBC Hindi)

RK Studio के बिकने पर Randhir Kapoor क्या सोचते हैं (BBC Hindi)

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता दिवंगत राज कपूर की ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. उन्हें भारतीय सिनेमा में शो मैन के नाम से जाना जाता था. महाराष्ट्र की राजधानी और सपनों का शहर कहे जाने वाले मुंबई में उनके नाम पर रखा गया आर के स्टूडियो काफ़ी मशहूर है. मुंबई के चेंबूर इलाक़े में दो एकड़ में फैला आरके स्टूडियो अब ख़त्म हो गया है. स्टूडियो को लेकर अभिनेता रणधीर कपूर ने बीबीसी से बातचीत में अपने मन की बात कही.


User: NEWS DUNIYA

Views: 4

Uploaded: 2019-06-16

Duration: 10:48

Your Page Title