अलवर में बच्चों के विवाद में बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला, सात घायल

अलवर में बच्चों के विवाद में बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला, सात घायल

अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के गुर्जरपुर गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हुए झगड़े में लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का राजीव गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के अनुसार बच्चों में हुए विवाद के बाद बंसी राम और रामप्रसाद सिसोदिया में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में बंसीराम की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का सामान्य चिकित्सालय अलवर में उपचार चल रहा है. घायल पक्ष के किरोड़ी सैनी ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व उनके परिवार के बच्चों से रामप्रसाद के बच्चों की कहासुनी हो गई थी.


User: News18 Hindi

Views: 73

Uploaded: 2019-06-18

Duration: 01:20

Your Page Title