सपनें में अपने परिवार और अंजान लोगो की मौत से जुड़े हुए आपके सवालों के जबाब बुरे सपने देखने पर उपाए?

सपनें में अपने परिवार और अंजान लोगो की मौत से जुड़े हुए आपके सवालों के जबाब बुरे सपने देखने पर उपाए?

मेरे प्रिये दर्शकों,br आज में आप को मौत से जुड़े हुए आपके प्रश्नों के उत्तेर दे रही हूँ | अगर आप कभी कोई डराबना या भयानक सपना देखते है तो उसके बुरे प्रभाव को कम करने के लिए क्या उपाए करना चाहिए की जानकारी दे रही हूँ | br br ज्योतिष भी ईश्वर की एक भाषा है| ऋषियों ने इसमें हर दुःख व समस्या का निवारण दिया है | इसमें श्रद्धा, आस्था और विश्वास रखने के साथ सही नियमों का ठीक से पालन करने पर आपको भविष्य में एक बेहतर जीवन, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है | br br मेरे प्रिये दर्शकों, आप मेरे इस चैनल (ज्योतिष अथाह ज्ञान सागर) के माध्यम से ज्योतिष से जुडी हुई हर प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते है। इसमें चैनल के माध्यम से मै आपको ज्योतिष भी सिखाऊंगी जिससे आप कुछ चीजें खुद भी देख सकें और आप किसी झूठे पंडित की बातों में आकर अपना पैसे और समय बर्बाद न करें | अगर आपको पुरुषों और महिलाओं से संबंधित, बच्चों और गर्भपात होने से संबंधित , विवाह, तलाक और परिवार से संबंधित अथवा किसी भी तरह से जुडी हुई कोई भी समस्या है तो आप मुझसे मेरे mail Id पर संपर्क कर सकते है | मैं आपकी समस्या का समाधान अवश्य दूँगी | email:- dimpleshandilya18@gmail.


User: ज्योतिष अथाह ज्ञान सागर

Views: 2

Uploaded: 2019-06-18

Duration: 31:32

Your Page Title