पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स से कोलकाता में बदतमीजी, फेसबुक पर लिखी खौफनाक दास्तां

पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स से कोलकाता में बदतमीजी, फेसबुक पर लिखी खौफनाक दास्तां

मिस इंडिया यूनिवर्स 2010 उशोशी सेनगुप्ता ने सोमवार रात को कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल से उबर बुक की. उशोशी और उनका कलीग जिस वक्त इस कैब को ले रहे थे, उन्होंने शायद ही सोचा हो कि उनके लिए एक ये भयावह अनुभव होगा. पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर इस दौरान अपने साथ हुए खौफनाक अनुभव को शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि रात को लड़कों के एक ग्रुप किस तरह उन्हें परेशान किया और कैसे पुलिस ने इस मामले में लापरवाही दिखाई.


User: News18 Hindi

Views: 54

Uploaded: 2019-06-19

Duration: 02:00

Your Page Title