VIDEO: थाने में घुस आया 4 फीट लंबा कोबरा, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने

VIDEO: थाने में घुस आया 4 फीट लंबा कोबरा, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने

राजस्थान में टोंक जिले के सदर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों के पसीने उस समय छूट गए जब अपने ही पुलिस थाने में उनका सामना लगभग चार फीट लंबे कोबरा सांप से हो गया. कोबरा सांप यहां एक मेंढक के शिकार के चक्कर में पहुंचा था. इससे पहले कि पुलिसकर्मी कुछ कर पाते उछलते मेंढक का पीछा करता कोबरा सांप एक चेंबर में जा घुसा. पुलिस कर्मियों ने घटना की सूचना स्नेक टीम को दी. टीम के प्रतिनिधि नें चैंबर में जा छिपे कोबरा सांप को निकाल उसे अपने स्नेक बैग में क़ैद कर लिया. बाद में कोबरा सांप को कच्चा बंधा वन क्षेत्र में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया. पकड़ा गया कोबरा सांप नाजा नाजा प्रजाति का था जो कि सांपों की सर्वाधिक 10 ज़हरिली प्रजातियों में शुमार है.


User: News18 Hindi

Views: 160

Uploaded: 2019-06-19

Duration: 01:18

Your Page Title