वाराणसी: हिस्ट्रीशीटर और उसकी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या

वाराणसी: हिस्ट्रीशीटर और उसकी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या

history sheeter criminal and his girlfriend shot dead in varanasibr br वाराणसी। वाराणसी में रोहनिया थानाक्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर और उसकी प्रेमिका का शव मिला है। दोनों की सिर में गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र शर्मा और रुचि सिंह का शव जगतपुर गांव में रुचि के घर से बरामद हुआ है। दोनों को गोली मारी गई है। मामले की जांच की जा रही है। br br विधवा थी प्रेमिका br br एसएसपी आंनद कुलकर्णी के मुताबिक, तीन साल पहले रुचि के पति की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। मामले में अवैध संबंध और जमीन विवाद की बातें भी चर्चा में बनी हुई हैं। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है।br br चचेरे ससुर का बयान है संदिग्धbr br घटना की जानकारी होने के बाद मृतका रुचि सिंह के घर के बाहर गांववालों का तांता लग गया। रुचि के चचेरे ससुर का कहना है कि वह घर की छत पर सोये थे और उन्हें घटना की जानकारी नहीं हुई। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि सुबह करीब 10 बजे घटना की जानकारी हुई ऐसे में उनके चचेरे ससुर का कहना था कि वह सुबह उठकर घर के बाहर चले गए थे जो बयान हालात को संदिग्ध बता रहे हैं। पुलिस ने दोनों के शव को सील कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जल्दी इस मामले के खुलासे की बात कर रही है।br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 139

Uploaded: 2019-06-21

Duration: 02:15

Your Page Title