सीएम गहलोत पहुंचे डूंगरपुर, किसानों से कहा- बीजेपी सिर्फ अमीरों का कर्जा माफ करती है-CM ashok gehlot reached at Dungarpur, told farmers - BJP only pays the debt of the rich

सीएम गहलोत पहुंचे डूंगरपुर, किसानों से कहा- बीजेपी सिर्फ अमीरों का कर्जा माफ करती है-CM ashok gehlot reached at Dungarpur, told farmers - BJP only pays the debt of the rich

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत ने मुख्यालय पर आयोजित आदिवासी किसान सम्मेलन को संबोधित किया. वहीं गत कांग्रेस सरकार और यूपीए सरकार की जन्कल्यानकारी योजनाओं को गिनाते हुए कांग्रेस को गरीब किसानों की हितैषी पार्टी बताया. सीएम गहलोत स्टेट प्लेन से सुबह साढ़े 10 बजे दोवडा हवाई पट्टी पहुंचे, जंहा कांग्रेस नेताओं सहित उदयपुर रेंज के आईजी और संभागीय आयुक्त ने सीएम की अगुवानी की. यंहा से सीएम गहलोत हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे सम्मेलन स्थल पहुंचे, जहां पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोदानिया और विधायक गणेश घोघरा ने सीएम का स्वागत किया.


User: News18 Hindi

Views: 141

Uploaded: 2019-06-25

Duration: 03:24